
PALI SIROHI ONLINE
पाली में घर से पूना के लिए टिकट लेने निकले एक 31 साल के युवक की बॉडी खेत में पड़ी मिली। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सोजत सिटी ASI भीयाराम ने बताया कि सोजत सिटी थाना क्षेत्र के बिलावास गांव रहने वाला 31 वर्षीय कालूराम पुत्र पोकरराम सीरवी पूना में काम करता है। जो कुछ दिन पहले गांव आया था। 25 अप्रैल को वह सोजतरोड रेलवे स्टेशन पूना के लिए टिकट लेकर आने की बात कहकर घर से स्कूटी लेकर निकला। लेकिन शाम तक नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो बिलावास गांव के निकट एक खेत में कालूराम की बॉडी मिली। पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और रविवार को पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।


