
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सचिन पायलट को गद्दार बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर शहर के प्रतापनगर चौराहा पर लगे हैं। एक तरफ सचिन पायलट और दूसरी तरफ अशोक गहलोत का पोस्टर लगा हैं जिसमें इन्हें वक्फ बिल का विरोध करने वाला बताया है।
साथ ही पोस्टर में इन्हें धर्म के, वतन के और पूर्वजों का गद्दार भी गद्दार बताया गया है। ये पोस्टर किसने लगाए हैं, फिलहाल ये किसी को पता नहीं है लेकिन इसे राजनीतिक साजिश के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति ऐसी हरकत को लेकर उदयपुर कांग्रेस पदाधिकारी और कायकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है।
कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ ने कहा कि ऐसी हरकत भाजपा पार्टी के लोग ही कर सकते हैं। पोस्टर लगाते वक्त सामने कोई नहीं आया, छिपकर उन लोगों ने हमारे नेताओं को गद्दार बताने वाले पोस्ट लगाए हैं। ये हमारे नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है जो सरासर गलत है।




