
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल नगर के जाकोब तालाब स्थित प्रसिद्ध नीम गोरिया क्षेत्रपाल मंदिर में आगामी 20 अप्रैल को नवम पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन वैशाख कृष्ण सप्तमी के दिन आयोजित किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमाराम बंजारा ने बताया कि पाटोत्सव के अवसर पर सुबह 9:30 बजे शुभ मुहूर्त में अमर ध्वजा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाभार्थी परिवार ध्वजारोहण करेंगे। पाटोत्सव के अंतर्गत बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं और नगरवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।
इस संबंध में रविवार को आयोजित बैठक में ट्रस्ट के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमाराम बंजारा, उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव, कोषाध्यक्ष श्याम खेतावत के साथ-साथ नेनाराम चौहान, पारसमल घांची, कालूराम परमार, बंगदाराम सोनी, केसाराम देवासी, रघुभाई पुरोहित, जगदीश चोयल, दिनेश वत्सल और दिनेश कुमार दवे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।