
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की फतहसागर झील में पिछले 18 घंटे पहले एक युवक के बोट से छलांग लगाकर कूदने की घटना के बाद से उसका शव अभी नहीं मिला। सिविल डिफेंस की टीम आज सुबह से फिर झील में युवक का शव खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और देर शाम तक झील के अंदर दूसरी जगह एक शव मिला लेकिन देखा तो वो किसी लड़की का था।
युवती का शव मिला
सुबह से झील में युवक का शव खोज रही सिविल डिफेंस की टीम को आज शाम करीब 6 बजे फतहसागर के देवाली छोर के वहां पर एक शव के पानी में होने का एहसास हुआ तो लगा कि युवक का शव मिल गया। पानी में से जैसे ही शव को बाहर निकाला तो सब एकाएक चौक गए क्योंकि युवक की जगह लड़की का शव था।
बाद में टीम ने अंबामाता पुलिस को सूचना देकर लड़की का शव सुपुर्द किया। अभी तक लड़की की शिनाख्त नहीं हुई। लड़की ने काले रंग की जींस और नीले कलर का टॉप पहन रखा था। पुलिस ने लड़की की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू कर दिए। टीम में सुरेश सालवी, कैलाश मेनारिया, गोताखोर विजय नकवाल, विपुल चौधरी, मनोज, भवानी शंकर आदि मौजूद रहे।
एक दिन पहले कूदा था युवक
एक दिन पहले मंगलवार को शाम करीब 6:30 बजे मोती मगरी के सामने वाली जेटी से युवक बोटिंग में बैठा था। जिसमें अन्य टूरिस्ट भी सवार हुए थे। बोटिंग में सवार होने से पहले युवक ने लाइफ जैकेट भी पहना था, लेकिन बोट जैसे ही झील के बीचों बीच पहुंची तो उसने लाइफ जैकेट खोला और झील में कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक के शव की तलाश को लेकर रात को भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था लेकिन रात 9 बजे तक सफलता नहीं मिली और आज सुबह वापस रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था।


