
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-ऋषभदेव-कल्याणपुर पर सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। ट्रक में भरे गैस सिलेंडर सड़क किनारे बिखर गए, जिससे हादसे के समय वहां से गुजर रहे लोग घबरा गए। बाद में पता चला कि सिलेंडर खाली थे। हादसा आज दोपहर करीब एक बजे का है।
इंडियन गैस के सिलेंडर से भरा ट्रक कल्याणपुर की ओर जा रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर ऋषभदेव-कल्याणपुर मार्ग पर खेरबावड़ी बिछीवाड़ा के पास पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार का अवकाश होने पर चालक घर की और जा रहा था कि विकट मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के लिए सड़क किनारे पलट गया। जिस जगह ट्रक पलटा वह एकांत इलाका था। हादसे में घायल चालक को उपचार के लिए ऋषभदेव ले गए। ट्रक में 342 सिलेंडर थे।


