
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में पेट्रोल टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। शव केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को निकालने की कोशिश कर रहे है। सड़क पर पेट्रोल बह गया। हादसा आज दोपहर करीब 3 बजे धवा के पास हुआ।
हादसे की सूचना पर झंवर थाना अधिकारी बंशीलाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल ट्रक चालक की बॉडी को निकालने का प्रयास किया जा रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे से निकलने वाले वाहन चालक भी डर गए। सावधानी के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर है।
जानकारी अनुसार- टैंकर ड्राइवर जोधपुर से पेट्रोल लेकर बाड़मेर जा रहा था। धवा बस स्टैंड के पास अचानक टायर फटने से ट्रक से टक्कर हो गई। वहीं ट्रक पलटी खा गया। ट्रक में मुरमुरे के पैकेट भरे हुए थे।