
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) कानोड़ में बीती देर रात शराब के नशे एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर को जबरन शराब पार्टी में बैठने का दबाव बनाया। नहीं बैठने पर जबरन डॉक्टर को कई देर तक घसीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए। जिससे उन्हें चोट लगी है। डॉ. राजेश करणपुरिया ने इस संबंध में डॉ सुरेन्द्र बिजारणिया और अकाउंटेंट राजेन्द्र शर्मा के खिलाफ कानोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सरकारी आवास पर आकर हंगामा करने का आरोप
रिपोर्ट में बताया कि डॉ. सुरेन्द्र शनिवार रात नाइट ड्यूटी पर थे। तभी रात करीब 11 बजे डॉ सुरेन्द्र उनके हॉस्पिटल स्थित सरकारी आवास पर आए। बार-बार बैल बजाकर उनका गेट खुलवाया। फिर खुद के साथ शराब पार्टी में बैठने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर जबरन उन्हें गाली-गलौज करते हुए कच्ची रोड़ पर घसीटा। जिससे उनके चोट लग गई। रात को हो-हल्ला सुनकर आसपास ग्रामीण भी एकत्रित हो गए
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
डॉक्टरों के बीच इस तरह का विवाद देखकर उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और उच्चाधिकारियों को शिकायत कर दी। मामले में थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर पर जबरन शराब पार्टी में बैठने और उसे घसीटने संबंधी जो आरोप लगाए हैं। इसे लेकर जांच की जा रही है। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी
डॉक्टर को नोटिस दिया
बीसीएमओ डॉ. संकेत जैन ने बताया कि रात में ही मुझे ये मामला ध्यान आया तो मैंने सीएचसी प्रभारी डॉ. पवन जाट से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि डॉ. सुरेन्द्र ड्यूटी पर नहीं है और ना ही अपने क्वाटर में है। ड्यूटी पर गैर हाजिर रहने पर उन्हें नोटिस दिया है। साथ ही उनके खिलाफ डॉ. राजेश ने जो शिकायत दी है उसको लेकर सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच करके रिपोर्ट सीएमएचओ को दी जाएगी।


