
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। चाकसू क्षेत्र के ग्राम भादीपुरा में रात में घर में अकेली सो रही बुजुर्ग महिला के मुंह पर कपड़ा रखकर जेवरात चुरा ले गए। महिला के बेटे नरेंद्र सिंह ने जयपुर से चाकसू पहुंचकर थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां मदन कंवर घर पर सो रही थी।
अज्ञात चोरों ने सो रही मां के मुंह पर कपड़ा रखकर हाथों में से करीब तीन तोले सोने की दो चूड़ियां निकाल ले गए। इस दौरान मां की नींद खुल गई। लेकिन चोरों ने मुंह पर से कपड़ा नहीं हटाया और मुंह को दबाए रखा। चोरी के बाद मां ने दो लोगों को भागते हुए देखा। घबराई मां ने उठकर रोते हुए अन्य परिजनों को जगाया।
परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई। सूचना पर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और घटना को लेकर रोष प्रकट किया। घटना की जानकारी पर नरेंद्र सिंह शनिवार सुबह गांव पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पहली बार ऐसी घटना हुई है। इससे लोगों में भय व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले का खुलासा करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


