
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आज श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्थान द्वारा श्री राम नवमी महोत्सव पर कई कार्यक्रम होंगे आयोजित टेंट डेकोरेशन सहित समस्त तैयारियां पूर्ण
तखतगढ 5 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज नियति नोहर खेड़ावास स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्थान के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति रविवार को राम जन्मोत्सव चैत्र शुक्ल नवमी रविवार को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। रामनवमी महोत्सव को लेकर खेड़ावास स्थित समाज के न्यायती नोहरा प्रांगण को लाइट डेकोरेशन की सजावट के साथ टेंट की सजावट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। साथ ही राम जन्म महोत्सव को लेकर आमंत्रण पत्रिका देने पहुंचे श्री ब्राह्मण सोनकर युवा सेवा संस्थान तखतगढ़ के अध्यक्ष चंद्रेश कुमार, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सह कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार, प्रचार मंत्री संजय कुमार एवं मंत्री राधेश्याम शाहिद पदाधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी चैत्र शुक्ल नवमी रविवार को राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
जिसकी तमाम व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि राम जन्मोत्सव को लेकर शनिवार शाम को गुजराती गरबा नृत्य का आयोजन के बाद रविवार को दोपहर 1:30 बजे श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर से भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा। और शाम 4:00 बजे भामाशाहों का स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि नवीन कुमार सोनी जलमटिया प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं श्रीमती सुमन जी मंडोरा संरक्षक अखिल ब्राह्मण स्वर्णकार महिला संस्थान तथा श्रीमती मंजुला देवी हेड होंगे।