
PALI SIROHI ONLINE
फालना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहिन बसंती बैन हंसमुख भाई मोदी का फालना आने पर जैन स्वर्ण मंदिर मैं भव्य स्वागत बहुमान शॉल ओढ़ाकर किया गया वही हंसमुख भाई का साफा पहनाकर स्वागत किया गया बसंती बैन ने जैन स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विश्व का उच्च कोटि का ख्यातिप्राप्त मंदिर हैं मुझे ऐसे भव्य एवं चमत्कारिक जैन स्वर्ण मंदिर की अलौकिक कलाकृति के दर्शन करने का अवसर मिला जो अविस्मरणीय रहेगा इस दौरान बसंती बेन ने कहा कि पुरा राजस्थान एक पर्यटक राज्य है पुरे विश्व मैं सबसे अधिक पर्यटक स्थल राजस्थान में हैं जिनके दर्शन के लिए देश विदेश से काफी दर्शनार्थी यहा आते जाते हैं जिसमे गौडवाड़ का द्वार फालना भी सम्मिलित हैं
इस दौरान जैन संघ खुडाला के ट्रस्टी अशोक पारेख,समाजसेवी अमित मेहता,व्यापार संघ अध्यक्ष श्यामसिंह जोधा,सुरेश राजपुरोहित बारवा, प्रियक अग्रवाल,डॉ मुकेश भाटी नाडोल,महेश नाहटा,जितेंद्र कलावत्,स्वेता अग्रवाल, स्वर्ण मंदिर के मैनेजर नरपत लाल त्रिवेदी,हरीश देवमुरारी,वीरमा राम परिहार,डॉ मगन सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे




