
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बाइक मोपेड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 2 बच्चों सहित पांच जने घायल हो गए। घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, पाली शहर के मानपुरा भाकरी निवासी किशनलाल (21) पुत्र नारायणलाल अपनी 50 वर्षीय मां पाबूदेवी पत्नी नारायणलाल, भाभी अंजू (28) पत्नी प्रकाश कुमार, भतीजी करिश्मा (3) और भतीजे आर्यन (10 माह) को बाइक पर बिठाकर नाडोल आशापुरा माता के दर्शन के लिए ले जा रहा था। इस दौरान सोमेसर के निकट इनकी बाइक से एक मोपेड सवार टकरा गया।
हादसे में सभी बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। इस हादसे में 3 साल ती करिया को भी काफी चोटें आई


