
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ब्लेक आउट आमजन में जागरूकता और प्रशिक्षण के उद्देश्य से किया जाएगा, थाना अधिकारी आचार्य,नगरपालिका तखतगढ द्वारा 10:30 बजे से 10:45 बजे तक ब्लेक आउट की घोषणा हूटर बजाकर की जाएगी,जवाई बांध पर आवागमन के लिए लगा प्रतिबंध
तखतगढ 7 मई;(खीमाराम मेवाडा) सन 1971 के बाद पहली बार देश में संभावित सामरिक परिस्थिति के चलते देश की एकता व अखंडता के लिए आमजन मे जागरूकता लेकर पुलिस थाना तखतगढ़ परिसर में बुधवार को शाम 05.00 बजे समस्त शांति समिति के सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक एव सुरक्षा सखियों की बैठक थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ऐसे को संबोधित करते थाना अधिकारी ने कहा कि देश में संभावित सामरिक परिस्थिति के चलते आज रात्रि ब्लेक आउट मॉक ड्रील की घोषणा की जा सकती है। ब्लेक आउट की बजते ही बिना घबराये आमजन अपने घरों एवं दुकानों, होटलों, अस्पतालों सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं शिक्षण संस्थाओं की लाइटें पूर्णतया बंद रखें व राह चलते वाहन भी रोड़ किनारे खड़े करते हुए वाहन की हेडलाईट बंद रखें। मंदिर/मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लाइटें बंद रखनी हैं। नगरपालिका तखतगढ द्वारा 10:30 बजे से 10:45 बजे तक ब्लेक आउट की घोषणा हूटर बजाकर की जाएगी। हूटर बजते ही ब्लेक आउट प्रभावशाली माना जाएगा जो 15 मिनट तक चलेगा। यदि आपातकालिक स्थिति में लाईट चालू रखना आवश्यक हो, जैसे हॉस्पिटल तो ऐसी स्थिति में खिडकियों, दरवाजों पर काले परदे लगवाकर इस प्रकार ढक देवें कि रोशनी कमरे से बाहर प्रसारित नहीं हो। यह ब्लेक आउट आमजन में जागरूकता और प्रशिक्षण के उद्देश्य से किया जाएगा। इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें व सटीक व प्रमाणिक जानकारी पर। ही विश्वास करें। जिन परिवारों में विवाह, सामाजिक एवं धार्मिक समारोह आयोजित होने हैं, वह रात्रि में समय पर अपने समस्त कार्यक्रम निपटा लें अन्यथा ब्लेक आउट के समय लाईट को पूर्णतया बंद रखना सुनिश्चित करें। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष मनरुप सुथार, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी, भीम सिंह बलाना, फूलचंद लखारा, वागाराम कुमावत सहित नगर वासी उपस्थित रहे
— जवाई बांध पर आवागमन के लिए लगा प्रतिबंध, इसी प्रकार जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बुधवार को उच्च अधिकारियों के मौखिक आदेशानुसार जवाई बांध पर आगंतुओं के आवागमन पर आगामी आगे तक पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

