
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजत रोड क्षेत्र में ओलावृष्टि से भारी नुकसान, विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर सक्रिय
सोजत रोड। क्षेत्र में हुई तेज ओलावृष्टि से जनहानि की कोई सूचना तो नहीं है, लेकिन विद्युत तंत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। सोजत रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में कुल 20 विद्युत पोल टूट गए हैं, वहीं तीन ट्रांसफॉर्मर ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा, बड़ी लाइन के तीन इंसुलेटर फोल्डर भी टूटने की सूचना मिली है।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता भरत सिंह चारण ने बताया कि यह सारा नुकसान ओलावृष्टि के कारण हुआ है। उन्होंने बताया, “मैं स्वयं मौके पर मौजूद हूं और पूरी टीम के साथ विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में जुटा हुआ हूं। जल्द ही बिजली आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा।”
विद्युत विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और आपदा के समय त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में लगा हुआ है। विभागीय टीमें क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर रही हैं और क्षतिग्रस्त ढांचों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।


