
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के बागावास गांव में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई। ब्राह्मणों की ढीमडी बेरे की रहने वाली 18 वर्षीय पायल व्यास की करंट लगने से मौत हो गई।
पायल अपने खेत में फसलों की सिंचाई कर रही थी। सिंचाई पूरी होने के बाद जब वो पानी की मोटर बंद करने गई, तब वो करंट की चपेट में आ गई। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सोजत थाने के मुख्य आरक्षी शफी मोहम्मद ने बताया कि मृतका हीरालाल व्यास की बेटी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। आगे की कार्रवाई जारी है।


