
PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-अरनोद। अरनोद थाना क्षेत्र के नागदेड़ा गांव में बुधवार को एक बार फिर जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। यहां गांव के योगेन्द्रसिंह (45) पुत्र मोहनसिंह की हत्या हो गई। खास बात यह है कि जिस जमीन को लेकर यह हत्या हुई, उसी विवाद में करीब 45 वर्ष पूर्व योगेन्द्र सिंह के पिता मोहनसिंह की भी हत्या कर दी गई थी।
धारदार हथियार से हमला किया
थाना प्रभारी ने बताया कि नागदेड़ा गांव में लंबे समय से पारिवारिक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। बुधवार को यह विवाद अचानक उग्र हो गया और दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर योगेन्द्रसिंह की मौके पर ही हत्या कर दी।
मृतक के पुत्र यशवर्धन सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद अरनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अरनोद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवाया गया है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
एक पीढ़ी बाद फिर वही खून बहा
पुलिस ने हत्या के आरोप में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। जमीन विवाद को लेकर पहले से ही प्रशासन को सूचित किए जाने की बात भी सामने आ रही है, बताया गया कि 45 साल पहले इसी जमीन पर मृतक के पिता मोहनसिंह की भी हत्या हुई थी। लेकिन मामला शांत नहीं हो सका और एक पीढ़ी बाद फिर वही खून बहा। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


