
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले शिक्षक रुपा राम अपनी बाइक से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भाटकड़ा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डिस्कॉम की पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बाइक को घसीटती हुई आगे निकल गई। हादसे में शिक्षक के हाथों समेत कई जगह गंभीर चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। साथ ही परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक को रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस पहले घटनास्थल पर पहुंची और फिर ट्रॉमा सेंटर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

