
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड के रेवदर रोड स्थित तलवार नाका के खादराफली में शनिवार शाम 5 बजे पहाड़ियों में भीषण आग लग गई। सोमवार सुबह 5 बजे तक चली इस आग ने 60 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
तलहटी वन विभाग के रेंजर भरतसिंह देवड़ा के अनुसार, आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती गई और उमरणी स्थित ऋषिकेश की पहाड़ियों तक पहुंच गई।
रविवार से 40 मजदूरों के साथ वन विभाग के 6 कर्मचारी लगातार आग बुझाने में जुटे रहे। रात में भी जलते हुए सूखे ठूंठों के पास मजदूरों को तैनात किया गया। यह सावधानी इसलिए बरती गई ताकि आग पूरी तरह बुझने के बाद कहीं और न फैल सके।
आग इतनी भीषण थी कि यह मानपुर सहित आबूरोड शहर के कई हिस्सों से दिखाई दे रही थी। वर्तमान में आग पूरी तरह नियंत्रण में है। वन विभाग की टीम लगातार पहाड़ों में गश्त कर रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

