
PALI SIROHI ONLINE
रावणा क्षत्राणी सीजन 4 का कार्यक्रम आयोजन
आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत। आहोर.रावणा राजपूत महिला संगठन रावणा क्षत्राणी ग्रुप द्वारा जालौर जिले के आहोर शहर में महिलाओं के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया
रावणा क्षत्राणी के फाउंडर बाईसा प्रेम कंवर रावणा ने बताया कि यह हमारा चतुर्थ कार्यक्रम था जिसे आहोर में आयोजित किया इस कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज की लगभग 300 महिलाओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में एकल नृत्य,तलवार बाजी,रैंप वॉक, ग्रुप नृत्य क्विज प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमे समाज की महिलाओं और बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में छोटी बच्चीओ के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई सभी महिला अपने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में सम्मिलित हुई
प्रेम कंवर रावणा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश समाज की महिलाओं में समाज के संस्कृति से जुड़ाव हो इस आधुनिकता के युग में अपनी जड़ों से केसे जुड़ा रहा जा सके
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिनेत्री बाईसा खुशी कंवर जोधपुर, बाईसा चंचल कंवर, बाईसा किरण कवर, रहे इस कार्यक्रम विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष, श्री राजू सिंह जी राजपुरा ,युवा अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह, बाईसा भावना कंवर भाटी,बाईसा इशिका कंवर ,बाईसा पूजा कंवर ,बाईसा रतन कवर ,बाईसा सोनू कंवर बाईसा बिट्टू कंवर ,बाईसा ममता कंवर के साथ समाज के गण मान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया
बाईसा प्रेम कंवर ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की इस सीरीज में हम अलग अलग जगह और जिले में सांस्कृतिक से जुड़ाव के लिए कार्यक्रम करते रहेंगे जिस से आधुनिकता के इस दौर में अपनी संस्कृति और मर्यादा से जुड़ाव बना रहे
कार्यक्रम में प्रतियोगिता में रिटर्न गिफ्ट और परितोषित बाटे गए

