
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के वासा गांव की एएनएम सरिता डिडेल को उत्कृष्ट कार्य के लिए दोहरा सम्मान मिला है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया।
सरिता को जोधपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया। इसी कड़ी में सिरोही से सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराडी और डीटीओ डॉ. विवेक जोशी को भी सम्मानित किया गया।
वासा गांव लौटने पर ग्रामीणों ने सरिता का भव्य स्वागत किया। उन्होंने चुनरी ओढ़ाकर और माला पहनाकर एएनएम के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। स्वागत समारोह में वासा सरपंच प्रभुराम हीरागर, मफतलाल दवे, किरीट शुक्ला, सुधीर अग्रवाल, अनिल दवे और विक्रम प्रजापत मौजूद रहे। दूसरा दशक एनजीओ से हंसराज, निलेशघाची, समीर प्रजापत, कंचन प्रजापत और सहदेव चौधरी सहित कई ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


