
PALI SIROHI ONLINE
बाली। आदिवासी क्षेत्र के भुरीधेपरी फली पहाड़ी मे लगी भीषण आग ग्रामीण जुटे आग बुझाने मे , मुकेश गरासिया ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत काकराडी के गांव अरडवा भुरीधेपरी फली की पहाड़ी मे अचानक तेज हवा से आग लग गई जिससे फली मे अपरा तपरी मच गई वही फली मे सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था तो वहा से सभी महिला व पुरुष आग को बुझाने मे जुट गए लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू नही पाए तथा पहाडी इलाका होने से अग्निशमन वाहन को भी सुचित किया गया। और आग बढती ही जा रही है ग्रामीण अपने स्तर पर आग काबू कर रहे है।


