
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही | राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत उपचुनाव मई- जून 2025 के तहत जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव करवाए जाएंगे। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अल्पा चौधरी ने बताया कि जिला परिषद सिरोही की पंचायत समिति पिंडवाड़ा की पंचायत पेशुआ, नांदिया, तेलपुर, लोटाना, आपरीखेडा, मांडावाड़ा खालसा, केर ईसरा व कोजरा का संपूर्ण क्षेत्र में आचार संहित रहेगी।


