
PALI SIROHI ONLINE
पाली,पाली | कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने पाली जिले के बाली ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा की। बाली ब्लॉक के अध्यक्ष थानाराम प्रजापत कोठार के नेतृत्व में उपाध्यक्ष पद पर मुकेश दवे, महावीरसिंह, केसाराम गरासिया, ऊपरला भीमाना, सिंगाराम गरासिया, पिताराम गरासिया, महासचिव पद पर जयंतीलाल लोहार, रामाराम देवासी, भंवरलाल मीणा, मदनलाल मीणा, सचिव पद ओटाराम हटेला, प्रवीण देवासी, अहमद अली नाना, संगठन सचिव पद पर फूलाराम मीणा, रमेश कुमार, हेमाराम परमार, शंकरलाल मीणा को नियुक्त किया है।


