
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर में बुधवार को जसवंतपुरा-रेवदर मार्ग पर अनापुर के पास एक पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया। पिकअप में ऑयल की बाल्टियां भरी हुई थीं।
हादसे में पिकअप चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को तत्काल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिकअप जसवंतपुरा से रेवदर की तरफ जा रही थी।
दुर्घटना के बाद बाल्टियों से ऑयल सड़क पर बिखर गया। इससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। दुपहिया वाहन चालकों को इस मार्ग पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


