
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सईया मोरी आज रे सोनारो सूरज उगियो ……अडतालिस पारा मारु कुम्हार समाज सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे दो दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ,दोपहर 12:00 बजे कैबिनेट मंत्री मेले में करेंगे शिरकत
तखतगढ 22 मई;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार से राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के मादड़ी चौराया स्थित अडतालिस पारा मारु कुम्हार समाज के छात्रावास प्रांगण में हर वर्ष की भांति अडतालिस पारा मारु कुम्हार समाज सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री सुखदेव भारती जी महाराज थांवला मठ, लालभारती जी महाराज मांडवला एवं श्री रतन भारती जी महाराज मठ देसू सहित विभिन्न संत महापुरुषो के पावन सानिध्य में विशाल तृतीय श्री श्रीयादे माताजी वार्षिक दो दिवसीय मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
बुधवार रात्रि विशाल भजन संध्या आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के जाने-माने मशहूर भजन कलाकार जीवन बारोट एंड पार्टी और सुमेर बारोट एंड पार्टी सुमेरपुर एवं सिरोही जिले के भाई बहन की जोड़ी मधुसूदन कुमावत और नीलम कुमावत द्वारा एक से बढ़कर एक सरिया दे माता के भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए पंडाल को भक्ति में बना दिया। सर्वप्रथम जीवन बारोट एंड पार्टी कलाकारों ने अपने मधुर आवाज में दाता गणपति वंदना के साथ गुरु महिमा पेश करते हुए सईया मोरी आज रे सोनारो सूरज उगियो ए ओतो उगीयो उगीयो मादडी नगरी मायो हालो नी सईया देखवा जैसे शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए बीच-बीच में आगामी मेला महोत्सव 2026 को लेकर विभिन्न चढ़ावो की बोलियां लगाई गई। साथ साथ झांकी कलाकार कालू मारवाड़ी एवं सुनील मारवाड़ी द्वारा विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां की प्रदर्शनी मे कोई कसर नही छोडी। बाद भाई बहन की जोड़ी मधुसूदन कुमावत और नीलम कुमावत द्वारा सरिया देवी एवं बाबा रामदेव जी के भजनो की प्रस्तुतिया देखकर श्रोताओं को मोहित कर रखा था।

