
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 1 जनवरी से 20 मई 2025 तक 151 खाद्य नमूनों की जांच की। इनमें से 23 नमूने निम्न गुणवत्ता के और 11 नमूने असुरक्षित पाए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 1 अप्रैल 2024 से 20 मई 2025 के बीच 25 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किए। इनमें सिरोही, आबू रोड, माउंट आबू, पिंडवाड़ा, रेवदर और शिवगंज के दुकानदार शामिल हैं।
जांच में कई लोकप्रिय मिठाई की दुकानें, होटल और किराना स्टोर्स शामिल थे। इनमें मावा, कलाकंद, पनीर, घी, मिर्च पाउडर, रिफाइंड सोयाबीन तेल, मीठा मावा, मिल्क केक, रबड़ी कुल्फी, मिक्स अचार और चूरमा लड्डू जैसे खाद्य पदार्थों के नमूने फेल पाए गए।
प्रमुख प्रतिष्ठानों में जोधपुर माखन भोग मिष्ठान भंडार, वर्ल्डवाइड रिसॉर्ट, होटल आबू इंटरनेशनल, कृष्णा कैटर्स कैंटीन और वैष्णव मिष्ठान भंडार शामिल हैं। विभाग ने इन सभी दुकानदारों से कुल 9.95 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।