
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज- मीना समाज के आराध्य गौतम ऋषि महादेव मंदिर परिसर में 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी व एसपी अनिल कुमार की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक हुई। ई। बैठक में मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम डॉ दिनेश राय सापेला ने बैठक की कार्रवाई शुरू करते हुए मेले में प्रशासनिक स्तर उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए विभागवार अधिकारियों से मेले में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रताराम उर्फ रतन लाल मीणा व सदस्यों ने मेला परिसर के बाहर लगने वाली पुलिस चौकी का मामला उठाते हुए कहा कि मेले का हर वर्ष विस्तार हो रहा है।
ऐसे में चौकी को मेले की सीमा से दूर लगाया जाए। इस पर एसपी ने कहा कि पुलिस चौकी की जगह वर्षों पुरानी है और सुरक्षा के लिहाज एवं कानून व्यवस्था के लिए वह जगह ही उचित है। बैठक में मेले के सभी रास्तों को दुरुस्त करवाने, कंटीली झाड़ियों को हटवाने, मेले के रास्तों पर तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रखवाने, मेला स्थल पर बिजली आपूर्ति नियमित रखने, रख-रखाव के लिए टीम लगवाने, तीन अग्निशमन वाहन, दो मोबाइल शौचालय, उत्तरा भागली के रास्ते में पार्किंग स्थल बनाने, रास्ते की भूमि से अतिक्रमण हटाने, पशुओं के लिए दवाइयां व उपचार की व्यवस्था, पुलिस कंट्रोल रूम के पास अस्थाईस्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने, शिवगंज से मेले के लिए दो रोडवेज बसों का संचालन करने, मेला स्थल पर पेयजल आपूर्ति को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था के लिए नौ पॉइंट निर्धारित
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मेले की सभी सड़कों पर यातायात कंट्रोल के लिए अलग-अलग जगहों पर 9 पॉइंट निर्धारित किए हैं। जहां परपुलिस अधिकारियों व सिपाहियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व सदस्यों से भी आग्रह किया कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए समाज के कार्यकर्ताओं को भी लगवाएं। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, एसीओ शैलेन्द्र जोशी, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार श्यामसिंह चारण, पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा, विकास अधिकारी मुलेन्द्रसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


