
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-गोगुंदा थाना पुलिस ने अवैध बजरी और कंक्रीट से भरे दो डंपर जब्त किया है। पुलिस ने शिकंजा कसते हुए इस मामले में दो जनों को डिटेन किया है। सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देशों के तहत चल रहे विशेष अभियान के तहत गोगुंदा थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर स्थित ईसवाल क्षेत्र से एक अवैध बजरी से भरा डंपर और एक अवैध कंक्रीट से भरे डंपर को जब्त किया। साथ ही गोगुंदा, ओबरा खुर्द और जसवंतगढ़ इलाके में आधा दर्जन से अधिक बजरी और गिट्टी के अवैध स्टॉक्स पर छापेमारी की गई। कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया।
इस दौरान बड़गांव उपखंड अधिकारी निरमा बिश्नोई, गोगुंदा तहसीलदार रणछोड़ लाल, बड़गांव तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, नायब तहसीलदार, भू अभिलेख अधिकारी, पटवारी आदि मौजूद रहे। पुलिस दल में थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय के साथ एएसआई मोहन सिंह, कॉन्स्टेबल शिव सिंह, किशोर कुमार व सतीश कुमार भी शामिल थे।
पुलिस ने जब्त किए गए दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करवा दिया है। मामले में खान विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोनों वाहनों के चालकों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी उपाध्याय ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।