
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली। नाणा बीजेपी मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा व समाज सेवी नाहर सिंह लुन्दाडा के नेतृत्व में विभिन्न सड़क निर्माण की माग को लेकर बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत को ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन में मिसिंग लिंक एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना अंर्तगत भन्दर पंचायत मुख्यालय से विरमपुरा गांव तक वाया कालका माताजी से सड़क निर्माण व डूंगरजी भागल ढाणी से लालपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय तक सड़क निर्माण ओर चिमनपुरा से लालपुरा पंचायत मुख्यालय तक सड़क निर्माण पिण्डवाडा रोड सोनगिरी गेट से हनुमानजी मंदिर तक सड़क निर्माण, चामुण्डेरी पंचायत मुख्यालय से बोरावली ढाणी तक सड़क निर्माण कार्य की माग को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को ज्ञापन दिया।
इस दौरान नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा, समाज सेवी नाहर सिंह लुन्दाडा, उपाध्यक्ष सेरूसिंह पवार, समाज सेवी रंजीत सिंह गोहील, श्रवण देवासी आमलिया, प्रवक्ता हरी सिंह पवार, सरपँच भूरा राम गरासिया खेतरली सहित विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे।



