
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर पुलिस ने एक ही रात में नशे के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देकर भारी मात्रा में डोडा पोस्त व अवैध शराब जब्त कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत बी ढाणी क्षेत्र में की गई।
पुलिस ने बताया- दो बाइक पर सवार तीन युवक संदिग्ध हालत में घूमते पाए गए। तलाशी के दौरान पुलिस को लगभग 17 किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ। तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
दूसरी कार्रवाई आबकारी अधिनियम के तहत की गई, जिसमें एक पिकअप ट्रोला को बी ढाणी क्षेत्र में रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें पंजाब निर्मित शराब के करीब 80 कार्टन पाए गए, जिन्हें गैरकानूनी रूप से लाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को ज़ब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूछताछ के आधार पर अवैध शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क को खंगालने की कोशिश जारी है।
चोरी की संदिग्ध कार जब्त की, इंजन-चेसिस नंबर घिसे मिले
पुलिस ने चोरी की आशंका वाली एक इनोवा क्रिस्टा कार को ज़ब्त किया है। पुलिस को बी ढाणी इलाके में संदिग्ध हालत में खड़ी एक गाड़ी की सूचना मिली थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि वाहन के इंजन और चेसिस नंबर जानबूझकर घिसे गए थे, जिससे यह शक और गहरा गया कि वाहन चोरी का हो सकता है। कार पर लगे नंबर प्लेट भी संदिग्ध पाए गए। प्रारंभिक जांच में कार के दस्तावेज़ भी मौके पर उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने तुरंत वाहन को ज़ब्त कर लिया और उसे थाने में खड़ा करा दिया गया है।


