PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी में 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस पर आयोजित शिविर में 1 महिला सहित 52 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, 511 मरीजों की हुई जांच एवम दवाई वितरित
सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई सादड़ी एवम अनंता हॉस्पिटल राजसमंद के सूक्त तत्वाधान में 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर राजकीय चिकित्सालय सादड़ी प्रांगण में हुआ । मंडल के नरेन्द्र परमार ने बताया की शिविर में 1 महिला सहित 52 सदस्य ने रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ वैष्णोदेवी माता की प्रतिमा को दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण एवम जैनाचार्य के मांगलिक के साथ हुआ। शिविर में जैन साधविजी एवम साधु संत उपस्थित रहे। शिविर के लाभार्थी सेठ श्री रामलाल जी केवल चंद जी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट सादड़ी रहे। अनंता अस्पताल एवं सेठ श्री रामलालजी केवल चंद जी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान में श्री रामलाल जी केवलचंद जी जैन की छठी पुण्यतिथि एवम श्री सौरभ प्रमोद कुमार जी जैन की द्वितीय पुण्य तिथि पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 511 मरीजों की जांच एवम दवाई वितरित की गई।
शिविर को सफल बनाने में प्रमोद जैन , महावीर सिंह देवड़ा, वनाराम जनवा, दिलीप सोनी , घीसाराम जाट, भरत सोनी, अमित माथुर, रामपाल सिंह मेवाडा, राम सिंह राजपुरोहित, सुरेश गोयल, अनिल बोहरा, डॉक्टर हेमंत, पियूष जैन ,जालम सिंह राजपुरोहित, भरत चौधरी, रमेश चौधरी, डॉक्टर पुनमिया, महिपाल राठौड़ एवम मंडल के सभी सदस्य बंधुओ का सहयोग रहा। अनंता अस्पताल एवं श्री महावीर हॉस्पिटल सुमेरपुर के डॉक्टर एवम ब्लड बैंक की सेवा रही