
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-महाराजा उम्मेद सिंह कृषि उपज मंडी के सामने स्थित श्रीनाथ डिस्ट्रीब्यूटर दुकान में गुरुवार रात चोरी हो गई। चोरों ने शटर तोड़कर 1.70 लाख रुपये नकद और 10 चांदी के सिक्के चुरा लिए।
दुकान मालिक उषापुरी गेट निवासी लक्ष्मण कुमार माली ने बताया कि 3 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर गया था। 4 अप्रैल की सुबह 9 बजे दुकान पहुंचा तो देखा कि दाएं तरफ का लोहे का गेट नीचे से टूटा हुआ था। सरिये से तोड़कर ऊपर उठाया गया था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखी नकदी और चांदी के सिक्के गायब थे। चोरी की यह वारदात दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में एक चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है, जो शटर तोड़ते हुए दिख रहा है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


