
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी जैन संघ ने मनाई महावीर जयन्ति इस दौरान शोभा यात्रा निकाली गई,रानी मेन बाजार मे अंहिसा सर्कल से मेन बाजार होकर शितला चौक धोको का बास होकर जैन धर्म शाला पर समाप्त हुआ , भगवान महावीर की पालकी तथा बैड बाजो के साथ गाते बजाते जैन संघ रानी के महानुभाव , महिलाए भी सज्ज धज के साथ , नाच गाते वर घोडे मे चल रही थी !
एन सी मेहता , रानी चेयर मेन भरत राठौड, राजकुमार राठौड , प्रकाश मेहता, प्रवीन जैन , उत्तम जैन, प्रवीन आर जैन , जयन्तिलाल जैन, पनालाल जैन, भरत बौराना, रवि धोका नगराज मेहता, राजु जसवन्त जैन , राणक जैन, सुरेन्द्र जैन , कुशलराज, सुमेर जैन, चन्दुलाल जैन हरीश सुराणा समाज बंधु !



