
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। श्री महावीर जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर बाली में निकली शोभायात्रा
श्री ओसवाल जैन संघ बाली एवं श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली के तत्वाधांबमे हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री महावीर जैन कल्याणक दिवस पर शोभा यात्रा साध्वी भगवन की निश्रा में निकाली गई।
श्री बालिबजैन मित्र मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार ने बताया कि शोभा यात्रा श्री मनमोहन पार्श्वनाथ चौक से शुरू होकर प्रताप चौक, विमल पूरा मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, किलादारों की बाद, गणेश बाजार से पार्श्वनाथ चौक पर समापन हुई। आराधना भवन में सर्व प्रथम महावीर स्वामी भगवन प्रतिमा को दीप प्रज्वलन किया एवं आज के नवकारशी के लाभार्थी परिवार मदन बाई गौतम जी भंडारी हस्ते मुकेश भंडारी का तिलक , माला एवं शाल से स्वागत किया गया।साध्वी भगवन का प्रवचन एवं मांगलिक हुआ ।
शोभायात्रा में ट्रस्ट मंडल के सदस्य अमृत परमार। बस्तीमल मेहता, दीपचंद मेहता, रणजीत बाफना, मंडल अध्यक्ष मुकेश भंडारी, भोजनशाला अध्यक्ष महिपाल राठौड़,स्तन धर्म अध्यक्ष अजयपाल जोधा श्रीपाल बाफना, भरत एस राठौड़, भरत जे राठौड़, प्रदीप भंडारी, प्रवीण राठौड़, अरविंद कितावत ,रमेश भंडारी, मदन कितावत, चेतन मुनोयत ,सुकन सुराणा, इंदरमल जैन , विनोद मेहता, राकेश मुनोयत, पारस राठौड़, रामलाल टेलर एवं समाज के सदस्य बंधुओं एवं माताओं बहनों की उपस्थिति रही।


