
PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली
बाली। दांतीवाड़ा ग्राम में सादुलसिंहजी जुझार मंदिर पर भजन संध्या आयोजित
भजन संध्या मे विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिँह राणावत व समाज सेवी ओकार सिंह मेडतिया का आयोजको द्वारा सम्मान किया गया
बाली – उपखण्ड के दातीवाड़ा गांव मे सादुलसिंह जी मंदिर पर विशाल भजन संध्या व मेले का आयोजन किया गया, भजन संध्या मे भजन गायक महेंद्र सिंह राठौड़, जोगभारती द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई, भजन संध्या मे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ओकर सिंह मेडतिया का आयोजको द्वारा माला व साफा पहना कर सम्मान किया गया,
वही सुबह विशाल वरघोड़े के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया भजन संध्या मे भोपाजी सवाराम देवासी कोटवाल मालाराम देवासी, भाजपा नेता सवाराम देवासी, समाराम देवासी,अशोक माली, मनोरहर सिंह चौहान, हरिलाल हीरागर, रामलाल चौधरी, जेठू सिंह राठौड़, देवाराम मेगवाल,, मिश्री लाल मालवीय रानी गांव, नेमाराम चौधरी, वदाराम चौधरी सहित छत्तीस कौम दातीवाड़ा ग्राम वासियो ने भाग लिया l
फोटो – दातीवाड़ा गांव मे अतिथियों का स्वागत करते हुए


