
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-रामसीन पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। रामसीन थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 6.97 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के मार्गदर्शन में रामसीन थानाधिकारी तेजू सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बासड़ा धनजी से नून जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ चिन्दु (31) पुत्र ग़मजी पुरोहित बासडा धनजी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कृष्ण कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है। उस पर पहले से 6 मामले दर्ज हैं। इनमें पॉक्सो एक्ट, हत्या का प्रयास, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।


