
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर सेल ने ऑपरेशन रेड प्रेयरी के तहत मादक पदार्थ तस्करी के 50 हजार के इनामी आरोपी भजनलाल और पैरोल से फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने एक साथी के संग नाथद्वारा की होटल में रुका हुआ था, जहां से उसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पैरोल से फरार चल रहे उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया।
रेंज IG विकास कुमार ने बताया कि टीम ने भजनलाल पुत्र नारायण राम विश्नोई निवासी बाचला पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था और उसके खिलाफ 50000 का इनाम भी घोषित था। आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था।
भजनलाल के खिलाफ राजस्थान के चार जिलों में आठ मामले दर्ज हैं। जबकि उसके साथ रूपाराम पुत्र किशना राम विश्नोई निवासी भवानीपुर चालकना पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर को भी गिरफ्तार किया गया है। रूपाराम पर मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में मादक पदार्थ तस्करी से लेकर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। रूपाराम मध्य प्रदेश की जेल से पैरोल पर फरार चल रहा था। उसके खिलाफ गुजरात के दो मामले है और वह 4 साल से फरार था।
गिरफ्तार भजनलाल सप्ताह में एक बार मध्य प्रदेश, चित्तौड़गढ़ और राजस्थान में छोटे वाहनों में तीन से चार क्विंटल डोडा लाया करता था। पिछले 1 साल में करीब डेढ़ सौ क्विंटल से अधिक डोडा राजस्थान के मारवाड़ के इलाकों में सप्लाई कर चुका था। पिछले 10 वर्षों से भजनलाल मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में शामिल था। प्रत्येक चक्कर पर भजनलाल को दो से ढाई लाख रुपए का मुनाफा होता था और इस तरह से सालाना एक से डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई करता था।
तस्कर भजनलाल यात्रा में जाते समय सांवरिया सेठ को और वापसी में नाथद्वारा में दर्शन करके निकलता था। आरोपी को साइक्लोनर सेल ने उसके एक करीबी से मिले सुराग के जरिए नाथद्वारा की होटल से गिरफ्तार किया। उसके साथ उसके साथी रूपाराम को भी पकड़ा गया।
भजनलाल ने पूर्व में नशा तस्कर वीरताराम सियोल के साथ मिलकर मादक पदार्थ तस्करी का काम शुरू किया था, पिछली साल वीरताराम एक्सीडेंट में घायल हो गया, उसने नया साथी ढूंढा और रूपारामसे मिलकर मादक पदार्थ तस्करी करने लगा।


