
PALI SIROHI ONLINE
दक्षिण भारत से राजस्थान को जोड़ने वाली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों की सूची जारी,बुधवार से होगी अग्रीम आरक्षण की बुकिंग शुरू।,श्री आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति मोदरान सहित कई संगठन कार्यकर्ताओ की मांग पर मिली स्पेशल ट्रेन की सौगात
तखतगढ 2 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) दक्षिण भारत से राजस्थान के समदड़ी भीलडी को जोड़ने वाली तीन जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचालन होगा बुधवार से होगी अग्रीम आरक्षण की बुकिंग शुरू हो गई है। आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति व पैसेन्जर यात्री गाडी़ संघर्ष समिति जालोर सहित कई संगठन कार्यकर्ताओ की मांग पर मिली स्पेशल ट्रेन की सौगात कोच 06157/58 पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल – भगत की कोठी – पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष (13-13 फेरे) वाया गुडूर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, वर्धा, भुसावल, उधना, साबरमती, भीलड़ी, रानीवाड़ा भीनमाल मोदरान,जालौर, मोकलसर समदड़ी, लूणी। 06157 विशेष दिनांक 09 अप्रैल से 02 जुलाई तक , प्रत्येक बुधवार को चेन्नई सेंट्रल से शाम 19:45 को रवाना होगी। 06158 विशेष दिनांक 12 अप्रैल से 05 जुलाई तक , प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से प्रातः 05:30 को रवाना होगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टू टियर, 02 वातानुकूलित थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 21 ICF कोच
06181/82 कोयम्बटूर – भगत की कोठी – कोयम्बटूर साप्ताहिक विशेष (13-13 फेरे) वाया इरोड, सेलम, रेनिगुंटा, गुति, काचेगुड़ा, नान्देड़, अकोला, भुसावल, सूरत, साबरमती, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान,जालौर, मोकलसर,समदड़ी
06181 विशेष दिनांक 10 अप्रैल से 03 जुलाई तक , प्रत्येक गुरुवार को कोयम्बटूर से प्रातः 02:30 को रवाना होगी।
06182 विशेष दिनांक 13 अप्रैल से 06 जुलाई तक , प्रत्येक रविवार को भगत की कोठी से प्रातः 23:00 को रवाना होगी।
कोच संरचना : 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 07 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 01 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 LHB कोच
06097/98 इरोड बाड़मेर इरोड साप्ताहिक विशेष वाया शोरणुर, मंगालुरु जंक्शन, कारवार, थिविम, रत्नागिरी, पनवेल, वसई रोड, सूरत, साबरमती, भीलड़ी, भीनमाल,मोदरान, जालौर, समदड़ी, बायतु (10-10 फेरे)
06097 विशेष दिनांक 08 अप्रैल से 10 जून तक , प्रत्येक मंगलवार को इरोड से प्रातः 06:20 को रवाना होगी।
06098 विशेष दिनांक 11 अप्रैल से 13 जून तक , प्रत्येक शुक्रवार को बाड़मेर से प्रातः 22:50 को रवाना होगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टू टियर, 02 वातानुकूलित थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय ! साधारण, 02 एसएलआर कुल 21 ICF कोच
यात्रीगण ध्यान दे, उक्त गाड़ियोंके आरक्षण 02 अप्रैल को खुलेंगे।
उक्त ट्रेन के लिए पैसेन्जर यात्री गाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हीराचंद भंडारी, जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान, व माणक भंडारी, मनीष भाई, आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष रतन सिंह सोढा राजपुरोहित उपाध्यक्ष जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान सहित सहित हजारों कार्यकर्ताओं की दिनरात की मेहनत व कडे शब्दों में मांग को देखते हुए तीन जोड़ी एक साथ ट्रेन समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर होकर चलाई जाएगी।