
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली- बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी मालनू रोड पर पेट्रोल पंप के समीप नाथू सिंह रावत सिंह सोडा व पिंटू सिंह उर्फ लादू सिंह पुत्र चोग सिंह सोढा के कृषि कुएं पर शॉर्ट सर्किट से चार व झाड़ियां जलकर हुई खाक आग लगने की सूचना पर आसपास के कृषक पशुपालक भी मौके पर पहुंचे वह आग पर काबू पाया गौरतलब है कि जहां आग लगी है उससे कुछ ही दूरी पर कृषक विनती भाई पटेल की गेहूं की फसल काटी हुई पड़ी थी अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया होता तो बड़ा नुकसान होने की आशंका बनी रहती थी
गौरतलब है की इस सड़क मार्ग पर कृषि कुओं के निकट से विद्युत लाइन निकल रही है आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं घटित होती रहती है पूर्व में भी नाथू सिंह सोडा द्वारा खेतों से झूलती विद्युत लाइन को शिफ्ट करने जगह-जगह पोल लगाकर लाइनों को ऊंचा करने को लेकर ज्ञापन दिया गया था परंतु विद्युत निगम ने अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की है अगर यह विद्युत निगम ने समय रहते यहां की विद्युत लाइन शिफ्ट नहीं की तो आने वाले किसी भी समय में हादसे की संभावना बनी रहेगि


