
PALI SIROHI ONLINE
ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों के पानी पीने हेतु 7 अप्रैल से “परिण्डा अभियान” का होगा शुभारंभ
कलेक्टर एल.एन मंत्री ने उपखंड अधिकारी को दिए निर्देश
तखतगढ 2 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों के हलकतर के लिए पानी पीने हेतु 7 अप्रैल से “परिण्डा अभियान” का होगा शुभारंभ। जिसको लेकर जिला कलेक्टर एल.एन मंत्री ने उपखंड अधिकारीयो को द निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया कि राजस्थान प्रदेश की जलवायु ऊष्ण है, विशेषकर पाली जिले का ग्रीष्म ऋतु में तापमान उच्च होता है। फलस्वरूप जिले में फैले जलस्रोतों का पानी सूखने एवं पानी के जल स्रोत दूर-दूर होने के कारण पक्षियों को पानी पीने के लिए बहुत मशक्कत करनी पडती है। कई पक्षियों की समय पर पानी नहीं मिलने के कारण अकाल मृत्यु हो जाती है। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए पक्षियों के लिए सुलभ पेयजल हेतु जिले की 260 ग्राम पंचायतों के 734 गांवों में लगभग 40000 परिण्डे वितरण हेतु राजकीय विद्यालयों के माध्यम से परिण्डा अभियान का प्रारम्भ किया जाएगा।
7 अप्रैल से जिला स्तरीय परिण्डा अभियान का शुभारम्भ,
कलेक्टर ने बताया की 07 अप्रेल 2025 को श्री राजेश्वरी भगवान आंजणा माता कन्या गुरूकुल, न्यू चेण्डा, ब्लॉक रोहट से किया जाएगा। इसी के साथ जिले के समस्त 08 ब्लॉकों के ग्राम स्तर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आज जिला आचार्य कमेटियों की बैठक और कल उपखंड अधिकारी यो द्वारा ब्लॉक स्तरीय होगी बैठक
अभियान प्रारम्भ से पूर्व 03 अप्रेल 2025 को समस्त पीईईओ स्तर पर विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति के सदस्यों की बैठक कर परिण्डा अभियान के संदर्भ में अवगत करवाया जाएगा। 04 अप्रैल 2025 को सभी उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय सामाजिक व निजी स्वयंसेवी संगठनों, विकास अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आगामी परिण्डा अभियान को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित की जाएगी। जिस मे सभी उपखण्ड अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के लिए अधिकाधिक व्यक्तियों / संस्थाओं को आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाने है निर्देश जारी किए हैं