
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 28 साल की विवाहिता बाइक पर अपने पति और बच्चों के साथ अपने पीहर शादी में जा रही थी। बीच रास्ते स्पीड ब्रेकर बाइक उछली जिससे महिला नीचे गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी लेकिन गोद में थे अपने छोटे बच्चे को चोट नहीं लगने दी। इलाज के लिए परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार पाली के निकट स्थित जाडन गांव निवासी सुरेश कुमार अपनी पत्नी 28 साल की पत्नी ममता और बच्चों को लेकर मंगलवार शाम को जाडन से निम्बली अपने ससुराल बाइक से रवाना हुआ। ताकि वहां आयोजित शादी समारोह में भाग ले सके। रास्ते में स्पीड ब्रेकर पर इनकी बाइक उछली। जिससे पीछे अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर बैठी ममता बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गई। हादसे में उसके सिर में चोट लगी। लेकिन गोद जो बच्चा था उसे ममता ने चोट नहीं लगने दी। घायल ममता को देर शाम को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका डॉक्टरों ने उपचार किया