PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बड़े मार्बल पत्थरों से भरे एक ट्रेलर में हाईवे पर आग लग गई। ड्राइवर को कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी। ट्रेलर के पिछले चक्के में आग लगी थी, जो कुछ ही मिनटों में अन्य टायरों तक पहुंच गई। सूचना के बाद हाईवे एलएण्डटी की टीम और सदर थाना टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
ओवरलोड होने के कारण हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (परबतसर) नागौर जिला निवासी ड्राइवर भैरूराम पुत्र देवाराम जाट गुंदोज के निकट माइंस से मार्बल के बड़े ब्लॉक भरकर सोमवार सुबह किशनगढ़ से रवाना हुआ था। रामासिया के निकट पहुंचा ही था कि ओवरलोड होने के कारण ट्रेलर के टायरों में दबाव पड़ा। जिससे पीछे के टायर ने आग पकड़ ली। जो देखते ही देखते ट्रेलर के पिछले हिस्से के दोनों तरफ के 6 टायरों तक पहुंच गई। चंद मिनटों में आग ने ट्रेलर के पिछले हिस्से में फैल गई।
ऐसे में ड्राइवर घबरा गया और कूदकर उसने जान बचाई। बाद में हाईवे एलएण्डटी की टीम और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर का काफी हिस्सा जल चुका था। हादसे के चलते हाईवे पर भी वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस ने बड़े मार्बल पत्थरों से भरे ट्रेलर को सड़क किनारे करवाया।