
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला पाली जिले के रोहट एरिया के चोटिला गांव के निकट माता जी की भाकरी का है। यहां दर्शन करने आए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें बच्चों सहित 10 जने मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीण कंधों पर उठाकर नीचे लाए और इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार रोहट एरिया के चोटिला गांव के निकट भाकरी पर बने माता के मंदिर के दर्शन करने बुधवार सुबह लोग गए थे। इस दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। मधुमक्खियों के इस हमले में छोटे बच्चे, दो महिलाएं घायल हो गई। जो भाकरी पर ग्रामीणों को अचेत हालत में मिले। जिन्हें ग्रामीण कंधों पर उठाकर नीचे लाए और भी उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड लाया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। ज्यादातर घायलों के मुंह ओर माथे पर मधुमक्खियों ने काटा।


