
PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी-खुशवीर सिंह सोनिगरा का नवोदय मे चयन
सेवाड़ी
बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ी के प्रधानाध्यापक जी सूर्यपाल सिंह सोनिगरा ने बताया की हमारे विद्यालय मे पढ़ने वाले 5 वी के छात्र खुशवीर सिंह सोनिगरा का नवोदय विद्यालय जोजावर मे चयन हुआ । विद्यालय परिवार ने छात्र का बहुमान किया व तिलक, माला व मुँह मिठा करा कर सम्मान किया। प्रधानाध्यापक जी सूर्यपाल सिंह सोनिगरा ने बताया की नवोदय मे चयन विधार्थी की आगे की पढ़ाई कक्षा 6 से 12 की पढ़ाई नवोदय जोजावर मे होगी । विद्यालय परिवार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हे
इस मौके पर व्यवस्थापक जी एम. एस. सोनिगरा व छात्र के दादा जी महिपाल सिंह पिता तखत् सिंह बड़े पिता उदयभान सिंह व संस्था के अध्यापक ललित राठौड़,विनोद कुमार,रमेश कुमार,सोहन,खुशवंत कुंवर,ओम कुंवर,दिव्या ,रिया,मानसी अन्य उपस्थित थे।
