
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जोधपुर से जोजावर स्टेट हाईवे पर जाडन के पास कानावास टोल बूथ पर टोल कर्मी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। खुद को आर्मी जवान बताते हुए दो भाइयों ने बूथ में घुसकर पिटाई कर दी। दोनों भाइयों ने आर्मी कैंटिन का कार्ड दिखा कर कार को बिना टोल निकालने की बात कही। आरोप है कि टोलकर्मी ने आर्मी का अधिकृत कार्ड दिखाने की बात कही तो हमला कर दिया। घटना टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टोल मैनेजर ने मारपीट व तोड़फोड़ के आरोप में चार लोगों के खिलाफ शिवपुरा थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
धांगड़ावास निवासी महिपालसिंह पुत्र विशनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार शाम को कार लेकर चार लोग कानावास प टोल बूथ पर पहुंचे। जोधपुर के देवातड़ा निवासी राजूराम व पुखराज पुत्र मदनलाल समेत चार लोग कार से उतरे और टोलकर्मी से उलझने लगे। राजूराम व पुखराज ने टोल में घुसकर मारपीट की।


