
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के गंगाजल से धोने को लेकर सियासी विवाद हो गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे अपमानजनक बताया है। कांग्रेस ने बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए पार्टी पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राम मंदिर जाने पर कहा था कि टीकाराम जूली हिंदू विरोधी है। वो करणी माता मंदिर गए और श्रीराम मंदिर भी गए। अब उनके जाने के बाद मैं जाऊंगा और इनके जो अपवित्र पैर पड़ेंगे वहां, हाथ लगेंगे मूर्तियों को, वहां गंगाजल छिड़कर कर भगवन श्री राम का पूजन करूंगा। इसके अगले दिन आहूजा का गंगाजल छिड़कते हुए वीडियो सामने आया था। इसी वीडियो और बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।
डोटासरा ने ट्वीट कर जताई आपत्ति
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा-दलित हो, किसान हो, महिला हो, मजदूर हो, भाजपा इनसे इतनी नफरत क्यों करती है? समय आने पर राजस्थान की जनता भाजपा की इस घृणित मानसिकता का करारा जवाब देगी
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा- यह न सिर्फ मेरी व्यक्तिगत आस्था पर हमला है बल्कि छुआछूत जैसे अपराध को बढ़ावा देने वाला बयान है।
अशोक गहलोत x पोस्ट