
PALI SIROHI ONLINE
पाली-ट्रेन पकड़कर जा रहा था साबरमती, जीआरपी-आरपीएफ ने पाली रेलवे स्टेशन से पकड़ा
जोधपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर जोधपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को जीआरपी-आरपीएफ ने पाली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। जिसने बताया कि मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से वह टेंशन में था। नशे में कंट्रोल रूम पर कॉल कर धमकी दे डाली। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश जौनपुर आसपुर (मडियम) निवासी श्याम यादव (43) पुत्र रामवत यादव के रूप में हुई। आरोपी हाल में जोधपुर में रह रहा था और कैटरिंग का काम करता था।
जोधपुर में कैटरिंग का काम करने वाले युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल करके शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी। सिरफिरे की धमकी के बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जोधपुर और पाली जीआरपी व आरपीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। चंद घंटे में ही मूलतया उत्तर प्रदेश जौनपुर निवासी आरोपी श्याम यादव (43) पुत्र रामवत को धर दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह जोधपुर में कैटरिंग का काम करता है। ठेकेदार ने सैलरी नहीं दी तो नाराज होकर शराब पी। इसके बाद नशे में पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर रेलवे स्टेशन और शहर को बम से उड़ाने की धमकी दे दी।
ट्रेन में लोकेशन मिलने पर जीआरपी को किया अलर्ट जोधपुर के डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा ने बताया-रविवार रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 100 पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसमें शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कंट्रोल रूम की टीम ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और पुलिस की अलग-अलग टीम इसकी जांच में जुट गई।
इसके लिए जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल सेंटर एडीसीपी लाभूराम, पुलिस जिला ईस्ट की साइबर सेल के एसआई राकेश सिंह की टीम लगातार फील्ड में संयुक्त टीमों के संपर्क में रही। कॉल करने वाले बदमाश की लोकेशन खंगाली तो ट्रेन में होने की जानकारी सामने आई। इस पर जोधपुर पुलिस ने जीआरपी थानाधिकारी मुक्ता पारीक व आरपीएफ इंस्पेक्टर लिखमा राम के साथ तमाम स्थानीय टीमें भी सक्रिय कर दी गई।
बदमाश जोधपुर के सरदारपुरा थाना इलाके के महावीर कॉम्प्लेक्स के आस-पास से ही कंट्रोल रूम पर कॉल किया था। वहां से बदमाश जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और पाली की तरफ जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। पुलिस की टीमों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और उस बदमाश की लोकेशन के साथ-साथ उस ट्रेन के हर कोच की तलाशी ली। जोधपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन लूणी होते हुए पाली की तरफ बढ़ती जा रही थी और संयुक्त टीम इसी ट्रेन के हर कोच की तलाश में जुटी रही। पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर वहां की टीमें भी इसी तलाशी में जुट गई और आखिरकार जीआरपी व आरपीएफ की टीमों ने बदमाश को पकड़ लिया। जिसे लूणी से पाली पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया। बाद लूणी पुलिस की टीम ने आरोपी को सरदारपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब उससे गहनता से पूछताछ कर धमकी देने के मकसद का पता लगाने में जुटी है।


