
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रता राम उर्फ रतनलाल मीणा आमलिया को अध्यक्ष चुने जाने पर पत्र लिख बधाई दी पत्र में सचिन पायलट ने लिखा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रशंसा हुई है कि आपको श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट पाली जालौर सिरोही का अध्यक्ष चुना गया है मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें आशा है आपका समय मुझे भविष्य में भी इस प्रकार मिलता रहेगा

वही पाली जिले के बाली कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया वह पंचायत समिति सदस्य संगीता गरासिया ने भी गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चुने जाने पर जाता रताराम उर्फ रतन लाल मीणा का नाना आने पर माला साफा पहनाकर स्वागत कर बधाई दी


