
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली- तखतगढ़ के पावा ग्राम में युवक पर चाकू से हमला पाली बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती घायल लहराराम पुत्र गमाराम ने बताया कि वह मुम्बई में काम करता है। करीब दो महीने पहले ही अपने गांव पावा (तखतगढ़) आया था। सोमवार शाम करीब सात बजे एक युवक बार-बार उसकी गली में चक्कर काट रहा था।
इस पर उसने युवक को रोक कर पूछ लिया कि बार-बार गली में चक्कर क्यों काट रहे हो। किसके यहां जाना है। इस पर युवक नाराज हो गया और अचानक जेब में रखे चाकू से उसकी पीठ और फिर सीने पर वार कर दिया। उसके चिल्लाने पर मोहल्लावासी एकत्रित हुए तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। उसे उपचार के लिए तुरंत तखतगढ़ लाया गया जहां से उसे पाली रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। घटना को लेकर पुलिस ने भी घायल के बयान लेकर कार्रवाई शुरू की।


