
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली-रामनवमी एवं आगामी त्यौहार में शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
पाली, 5 अप्रैल। हिन्दू महोत्सव समिति, रघुनाथजी का मन्दिर, पानी दरवाजा, पाली द्वारा रविवार को पाली शहर में “श्री रामनवमी महोत्सव” पर प्रातः 8:30 बजे रघुनाथजी का मन्दिर से प्रारम्भ होकर पानी दरवाजा, पल्लीवालों का बास, बादशाह का झण्डा, सर्राफा बाजार, उदयपुरिया बाजार, गुलजार चौक, राणा प्रताप चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, रूई कटला, धानमण्डी, पटवा बाजार, फतेहपुरिया बाजार होते हुए पुनः रघुनाथजी मंदिर जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट एल एन मंत्री ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान पाली शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विमलेंद्र राणावत, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पाली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। राणावत, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सम्पूर्ण शोभा यात्रा के दौरान पुख्ता शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।
जिला पुलिस अधीक्षक, पाली जिले में आयोजित आगामी त्यौहारों के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए संभावित संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशासन, कानून-व्यवस्था, राजस्थान जयपुर की पालना करवाना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट आगामी गेले, त्यौहार, पर्व एवं जयन्तियों यथा रविवार को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती,18 अप्रैल को गुड फ्राईडे, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती एवं 29 अप्रैल को परशुराम जयंती आदि के दौरान जिले में शोभायात्रा / प्रदर्शन / सार्वजनिक कार्यक्रम / जुलूस आदि के संबंध में गृह (ग्रुप-5) विभाग, राजस्थान जयपुर के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्यवाही करेंगे एवं साथ ही इन आयोजनों के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।


