
PALI SIROHI ONLINE
पाली – अवैध देशी शराब परिवहन में बोलेरो केम्पर गाडी व तीन अभियुक्त गिरफ्तार। चूनाराम जाट आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन व उरजाराम उनि थानाधिकारी के निर्देशन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व धरपकड के निर्देश प्रदान होने से कल दिनांक 04.04. 2025 को थानाधिकारी उरजाराम उनि के नेतृत्व में थाना जैतपुर की टीम ने दौराने गश्त एवं नाकाबन्दी के मुलजिमान नखतसिह, जगदीश उर्फ जगाराम व तेजाराम द्वारा बोलेरो केम्पर गाडी न. आर.जे. 39 जी.ए. 2429 में अवैध देशी शराब अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने पर बरामद करने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार शुदा मुलजिमान
- नखतसिह पुत्र मुलसिह उम्र 23 साल निवासी साजीयाली पदमसिह पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा.
- जगदीश उर्फ जगाराम पुत्र सुजाराम उम्र 22 साल निवासी वायद पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली, 03. तेजाराम पुत्र खीमाराम उम्र 22 साल निवासी वायद पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली। गठित टीमः-
- उरजाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- स्वरूपराम मुआ 59 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- राकेश गुर्जर कानि. 1308 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- बाबुराम कानि. 1429 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- चनणाराम कानि. 1595 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।

